________________
49+NGARODAMACHAR
the
site
s
२४३. इंदिएहिं गिलायंते समियं साहरे मुणी।
तहावि से अगरिहे अचले जे समाहिए॥ २४३. वह मुनि इन्द्रियों से ग्लान (थक जाने पर) समित अर्थात् यतना सहित, परिमित, एवं मात्रा सहित हाथ-पैर आदि पसारे। अपनी प्रतिज्ञा पर अचल तथा समाहित (शुक्लध्यान एवं धर्मध्यान में मन को लगाने वाला) (परिमित भूमि में शरीर चेष्टा करता हुआ भी) निन्दा का पात्र नहीं होता।
243. When he suffers from fatigue of sense organs he should make only limited, careful and essential movements. One who is unwavering in his resolution and absorbed (in pure and pious meditation) does not become an object of censure (even when he indulges in limited movement). २४४. अभिक्कमे पडिक्कमे संकुचए पसारए।
काय-साहारणट्ठाए एत्थं वा वि अचेयणे॥ २४४. (इस अनशन में स्थित मुनि बैठे-बैठे या लेटे-लेटे थक जाने पर) वह शरीर-संधारण के निमित्त गमन और आगमन करे, (हाथ-पैर आदि को सिकोड़े और पसारे) (यदि शरीर में शक्ति हो तो) इस इंगिनीमरण अनशन में भी अचेतन की तरह चेष्टारहित होकर लेटा रहे।
244. (If he gets tired of sitting or lying in one posture while observing this fast) he may move to and fro (or stretch his limbs) in order to remove numbness of his body. (However, if his strength permits) he should remain motionless as if he is unconscious even while observing this inginimaran fast. २४५. परिक्कमे परिकिलंते अदुवा चिट्टे अहायते।
ठाणेण परिकिलंते णिसीएज्ज य अंतसो॥ २४५. (अनशन में स्थित मुनि) बैठा-बैठा थक जाने पर नियत क्षेत्र में चले अथवा सीधा खड़ा हो जाये। यदि खड़े रहने में कष्ट होता हो तो अन्त में बैठ जाये।
245. If he feels fatigued after sitting for a long time, he may move around in a predetermined area, or stand erect. When he gets tired of standing he may at last sit down. आचारांग सूत्र
( ४४६ )
detailed infotestantestentatest test test test
Illustrated Acharanga Sutra
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org