________________
IYOURYAYVADOLADKtoDig
साधना की इन तीनों भूमिकाओं में बाह्य-आभ्यन्तर तप एवं शरीर तथा आत्मा का भेद-विज्ञान करके तदनुरूप स्थूल शरीर के आपीड़न, प्रपीड़न और निष्पीड़न की प्रेरणा दी गयी
___ [आचारांग भाष्य (आचार्य महाप्रज्ञ), पृ. २२६] ___ आचार्य श्री आत्माराम जी म. ने गुणस्थान क्रम से भी इन तीनों भूमिकाओं का सम्बन्ध बताया है। अपूर्वकरणादि गुणस्थानों में कर्मों का आपीड़न हो (चौथे से सातवें गुणस्थान तक), अपूर्वकरण एवं अनिवृत्तिबादर गुणस्थानों (आठवें, नवें गुणस्थान तक) में प्रपीड़न हो। तथा सूक्ष्म-सम्पराय गुणस्थान (दसवें गुणस्थान) में निष्पीड़न हो। अथवा उपशम श्रेणी में आपीड़न, क्षपक श्रेणी में प्रपीड़न एवं शैलेशी अवस्था में निष्पीड़न हो। [आचारांग हिन्दी टीका, पृ. ३९८] . 'विगिंच मंस-सोणियं-पद से ब्रह्मचर्य के साधक को माँस-शोणित घटाने का निर्देश दिया गया है। क्योंकि माँस-शोणित की वृद्धि से काम-वासना प्रबल होती है, उससे ब्रह्मचर्य की साधना में विघ्न आने की सम्भावना बढ़ जाती है।
ब्रह्मचर्य के चार अर्थ किये जाते हैं-(१) ब्रह्म (आत्मा) में विचरण करना, (२) मैथुन-विरति या सर्वेन्द्रिय-संयम, (३) गुरुकुलवास, तथा (४) सदाचार। यहाँ मैथुन विरति का प्रसंग समझना चाहिए।
Elaboration—This lesson offers guidance to renounce affiliation of soul with body and things related to body, bonds of fondness, mundane desires, attachment and aversion and the consequent bondage of karmas while practicing right conduct.
There are two essentials of primary preparations for an ascetic life-Jahitta puvvasanjogam, hichcha uvasamam—(1) To renounce the fond affiliation with the family, wealth and other possessions before accepting the ascetic way. (2) To embrace inner discipline after renouncing attachment, aversion and other such eternal primary affiliations of the soul. ___Aavilaye, pavilaye, nippilaye-these three words inform about the gradual progress of ascetic practices.
After getting initiated an ascetic progresses through three stages of practices
(1) From the point of initiation to the study of scriptures is the first stage. Here he observes ayambil (eating, once in a day, food cooked with a single ingredient and even without any cooking-fat, salt or other condiments), upavas (fasting), and other austerities for आचारांग सूत्र
( २३२ )
Illustrated Acharanga Sutra
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org