________________
'प्रभु चूके' का पाठ नहीं, फिर अपने आप दिखाया है, __ ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें ढोंग मचाया है।
२६ अरणकका दृष्टान्त बताकर, कहें:-'न की करुणा इसने,' __ पर करुणाका काम वहाँ क्या, सुरलीला जानी इसने । 'नहि छोडेंगे धर्म हमारा' यह अरणक फरमाया है, ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें ढोंग मचाया है ॥
२७ 'नहीं करेगा हर्ज हमारा' यही बात इसके मनकी,
फिर यह क्योंकर करे प्रार्थना, बनियों के संरक्षणकी ?। ज्ञातसूत्रमें स्पष्ट बात है, फिर भी झूठ चलाया है, . ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें ढोंग मचाया है ॥
२८ मिथिलापति नमिराय, 'ऋषीश्वर' होकर चलदें जंगलमें, ___ रुदनकरें सब लोग नगरके, अपने अपने मंदिरमें । नहीं मोह उन पर ऋषिजीको, यही सत्य फरमाया है, ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें ढोंग मचाया है।
२९ गया इन्द्र, हो विप्र, वहाँपर, मोह-परीक्षा करनेको,
वैक्रियद्वारा पुरी जलाकर, पूछे 'क्यों न इसे देखो?'। इसको भी 'करुणा' बतलाकर, दया-धर्म उठवाया है, .
ऐसे तेरापंथ मजबने, जगमें ढोंग मचाया है ॥
१ पृ०७६५ । ............romorrores
(७)