SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 582
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ खण्ड ] :: न्यायोपार्जित द्रव्य का सद्व्यय करके जैनवाङ्गमय की सेवा करने वाले प्रा० ज्ञा० सद्गृहस्थ - श्रे० सेवा :: [ ३८ I जाम्हण [नाऊ ] विल्हण [रूप] सज्जनसिंह I आल्हण वीरपाल आसपाल [खेतुका] सीधू [ सोहगा ( सोहरा ) ] जगतसिंह T अभयसिंह श्रे० शुभंकर और उसका पौत्र यशोधन वरदेव तेजसिंह 1 सहजसिंह मन्हण वैरसिंह श्रेष्ठि सेवा वि० सं० १३२६ मोहिनी पद्मसिंह [ वालू] | नागपाल वीरी विक्रम की दशवीं और ग्यारहवीं शताब्दी में प्राग्वाटज्ञातीय शुभंकर नामक अति गौरवशाली पुरुष हो गया है । उसके सेवा नामक पुत्र था । सेवा के यशोधन नामक पुत्र हुआ । यशोधन के उद्धरण, सत्यदेव, सुमदेव, और लीला नामक पांच पुत्र हुये । सुमदेव ने चारित्र ग्रहण किया और अपनी योग्यता एवं प्रखर तपस्या के कारण गच्छनायकपद को प्राप्त हुआ और श्री मलयप्रभसूरि के नाम से विख्यात हुआ । बाहू ० बादू के त्रिभुवन को अलंकृत करने वाले तीन पुत्र हुये। उनमें ज्येष्ठ पुत्र दाहड़ था और लाडस और सलषण छोटे थे । इनके चार बहिनें थीं । लषमिणी सुषमिणि, जसहिणि और जेही। वैसे तो तीनों भ्राता बादू और उसके पुत्र पवित्र, विश्रुत और समाज में अग्रगण्य थे। फिर भी दाहड़ अधिक विख्यात था । दाहड़ का परिवार वैसे दाहड़ ज्येष्ठ भी था । दाहड़ की धर्मपत्नी सिरियादेवी बड़ी तपस्विनी और धर्मपरायणा स्त्री थी। उसके चार पुत्र हुये । सोलाक ज्येष्ठ पुत्र था । सोलाक से छोटा वासल था । वासल से छोटा साधु बन गया था और आगे उन्नति करके श्री मदनप्रभसूरि के नाम से विख्यात हुआ । चौथा पुत्र वीरूक नामक था । सांउदेवी नामा कनिष्ठा पुत्री थी । * जै० पु० प्र० सं० पृ० १५-१६ प्र० १३ (परिशिष्टपर्व पुस्तिका)
SR No.007259
Book TitlePragvat Itihas Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDaulatsinh Lodha
PublisherPragvat Itihas Prakashak Samiti
Publication Year1953
Total Pages722
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy