________________
कलकल कष्ट मृत्यु महोत्सव कलकल कर कार का • कार्य करो ऐसा मानकर कि तुम सौ साल जीनेवाले हो,
प्रार्थना करो ऐसा मानकर कि कल तुम्हारी मौत होनेवाली है। • जो जान लेता है कि मैं भिन्न हूँ और देह भिन्न है उसके लिये मृत्यु है
नहीं।
- ओशो • छः गज जमीन, सबका एक ही नाप है।
- इटालियन कहावत • अपनी अंतिम पोषाक में जेबें नहीं होती।
- इटालियन कहावत • जब तक मौत सामने आकर खडी न हो जाये, तब तक तुम जीवन
कितना सुखद है वह नहीं कह सकते क्योंकि अभी तक तो तुम जीये ही नहीं।
- ज्होन गाल्स वेर्वी मौत का पंजा जब अपने प्रियपात्र पर पड़ता है, तब हम पहली बार मौतको पहचानते हैं।
- मा. द. स्टेइल बिछड़ने की घड़ी आ गई है, और हम अपने रास्ते चलेंगे मैं मसँगा, तुम जीओगे, ईश्वर ही जाने, अच्छा क्या है ?
- सोक्रेटिस • मृत्यु से मुक्त नहीं हो सकते, मृत्यु को जीत नहीं सकते, ___ मृत्यु को जानना है, जानना ही मुक्ति बन जाता है।
-ओशो • कब और किस प्रकार मरना वह तुम निश्चित नहीं कर सकते, लेकिन जीवन किस प्रकार जीना वह तो तुम निश्चित कर सकते हो।
- ज्होन बेइझ मरनेवाले के पीछे शोक मत करना क्योंकि वह तो सभी पीडाओं से मुक्त हो गया है।
.. -पालादास मरनेवालोंमेंसे जिन्होंने संसारी तृष्णाओंका त्याग किया हो वे निर्वाण
को प्राप्त करते है। • मृत्यु एक विश्वास है, और वह है आनेवाले कल का अभाव।
- एरिफ होकर व • मृत्यु के बाद भी अगर लोगों के दिलों में अपना स्थान हो, तो वह मृत्यु नहीं है।
- थोमस केम्पबेला