________________
स्व० नाथालाल पूंजीराम शाह स्व० मणिबेन नाथालाल शाह मु. पो. पोशीना, तालुका ईडर
आपका पार्थिव देह आज विद्यमान नहीं है, परन्तु आपका प्रामाणिक, निर्मल और प्रेमाल व्यक्तित्व हमारी हृदयभूमि में सदा जिंदा है । हमारे लिये आपकी स्वरूपलक्षी जीवनदृष्टि सम्यकुबोध प्रेरक है, जो हमारे वर्तमान जीवन को सुगंधित बना रही है । आप परम प्रभुकी उपासना से शीघ्रातिशीघ्र शाश्वत शांति को प्राप्त हो यही शुभ भावना ।
लि०
अरविंदकुमार नाथालाल शाह चन्द्रिकाबेन अरविंदकुमार शाह