SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 246
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रीभिक्षुमहाकाव्यम् जिसके होने पर समनन्तर साध्य की सिद्धि हो और जिसके अभाव में साध्यसिद्धि न होती हो, वही साधन माना गया है। उसके ये ही दो अंग हैं। २२० १८५. व्यंहः कृत्योपबद्धानि यानि तुल्यानि कान्यपि । कार्यान्तराणि नो तस्मात् पृथग्भूतानि सन्ति च ॥ निरवद्य कार्यों के संलग्न उनके सदृश जितने भी कार्य हैं वे उन निरवद्य कार्यों से भिन्न नहीं हैं । १८६. तदाज्ञायां तदाज्ञापि, समायांता नितान्ततः । व्याघात्कार्यात्पृथग् देहावेर्देयं न हि शासनम् ॥ निरवद्य कार्यों की आज्ञा होने से निरवद्य कार्यों से सम्बन्धित अन्य निरवद्य कार्यों की आज्ञा तो हो ही चुकी, पर देहादिक से निरवद्य कार्य के सिवाय आज्ञा नहीं दे सकते । १८७. आस्वैहि शेष्व निर्माहि, तिष्ठ व्रजेति गेहिनाम् । नो वाच्यं च तथाऽन्यत्र, सद्भिर्ध्यानं प्रदीयताम् ॥ मुनि गृहस्थों को बैठो, सोओ, आओ, जाओ, करो, ठहरो नहीं कह सकते, ऐसे ही अन्यत्र ध्यान रखना चाहिए । १८८. औदयिकं च तन्वादि, मन्यतां पृथगेव हि । निरवद्यं न तत् साधं, तत्कार्यं द्विविधं भवेत् ॥ शरीरादि उदय भाव वाले हैं अतः न तो वे निरवद्य हैं और न ही सावद्य । उनको पृथक् ही समझें । परन्तु उनके कार्य दो प्रकार के हो सकते हैं । १८९. रूप्यकादि पृथक् तत् तत् कर्त्तव्यानि पृथग् यथा । सदसदुपयोगाभ्यां यशोऽयशःप्रसारकम् । संसार में रुपया आदि भिन्न हैं और उनके कर्त्तव्य भी भिन्न हैं । जैसे रुपयों का सदुपयोग करने से यश का प्रसार होता है एवं असद् उपयोग करने से अपयश का प्रसार होता है । १९०० तथैवालयिगात्रस्य कर्त्तव्यं द्विविधं मतम् । कार्यं पुरःसरं कृत्वा, वर्त्तनीयं हितंषिभिः ॥
SR No.006173
Book TitleBhikshu Mahakavyam Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni, Nagrajmuni, Dulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1998
Total Pages308
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy