SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 365
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३४० महावीर वाणी ३. भारस्स जाता मुणि भुंजएज्जा कंखेज्ज पावस्स विवेग भिक्खू । दुक्खेण पुट्ठे धुयमाइएज्जा संगामसीसे व परं दमेज्जा ।। (सू० १, ७ : २६) में मुनि संयम भार के निर्वाह के लिए आहार करे। वह पूर्व पापों के विनाश की इच्छा करे। परीषह या उपसर्ग आ पड़ने पर धर्म में ध्यान रखे। जैसे सुभट युद्धभूमि को दमन करता है, उसी तरह वह अपनी आत्मा का दमन करे । ४. अवि हम्ममाणे फलगावतट्टी समागमं कखइ अंतगस्स । णिद्धूय कम्मं ण पवंचुवेइ अक्खक्खए वा सगडं ति बेमि ।। (सू० १, ७ : ३०) शत्रु हनन किया जाता हुआ साधु छिली जाती हुई लकड़ी की तरह राग-द्वेष रहित होता है। वह शान्त भाव से मृत्यु की प्रतीक्षा करता है। इस प्रकार कर्म-क्षय करनेवाला साधु उसी प्रकार भव-प्रपञ्च में नहीं पड़ता जिस प्रकार गाड़ी धुरा टूटने पर आगे नहीं चलती 1 ५. सद्देसु रूवेसु असज्जमाणे रसेसु गंधेसु अदुस्समाणे । णो जीवियं णो मरणाभिकखे आयाणगुत्ते वलया विमुक्के || (सू० १, १२ : २२) मनोहर शब्द और रूप में आसक्त न होता हुआ, बुरे रस और गन्ध में द्वेष न करता हुआ तथा जीने और मरण की इच्छा न करता हुआ साधु संयम से गुप्त और माया से रहित रहे ! ६. ण य संखयमाहु जीवियं तह वि य बालजणो पगभई । बाले पावेहि मिज्जई इइ संखाय मुणी ण मज्जई ।। (सू० १, २ (२) : २१) यह जीवन साँधा नहीं जा सकता - ऐसा कहा गया है, तो भी मूर्ख प्राणी प्रगल्भता वश पाप करते रहते हैं। मूर्ख पापों के ढँक जाता है- -यह जानकर मुनि मद न करे। १५. बहु खु मुणिणो भद्दं १. सुहं वसामो जीवामो जेसिं मो नत्थि किंचण । मिहिलाए डज्झमाणीए न मे डज्झइ किंचण | | ( उ०६ : १४)
SR No.006166
Book TitleMahavir Vani
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreechand Rampuriya
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1997
Total Pages410
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy