________________
हाँ ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है। नहीं बचा सकता । देखा पत्थर का प्रभाव ?
प्रश्न ३० : एक विधवा औरत अपने मृत पति का फोटु पास में रखके प्रार्थना करे कि स्वामिन् मुझे सहवास का आनंद दो, तो क्या फोटु आनंद दे सकता है ?
उत्तर : इसका उत्तर जरा विचारणीय है, जैसे विधवा अपने मृतपति का फोंटु अपने पास रखकर उससे भौतिक आनन्द की आकांक्षा रखती है परंतु उसे कोई आनन्द नहीं मिलता, कारण भौतिक आनंद देने में भौतिक देह के अस्तित्व की आवश्यकता है और वह देह इस समय है नहीं । उसका अधिष्ठाता उसका प्राण वायु और वह शरीर इस समय है नहीं फिर उसे आनंद कहां से मिले ? ___अस्तु आपका तो मूर्ति से द्वेष मालूम होता है इसीसे आप ऐसा प्रश्न करते हैं । नहीं तो माला तो आप भी हमेशा फेरते हो और उससे आत्म कल्याण की भावना रखते हो, ऐसे ही विधवा भी यदि हाथ में माला ले अपने पति के नाम