________________
. जैन तत्त्व दर्शन
18. सामान्य ज्ञान
GOOD HABITS
बच्चों ! आज हम आपको कुछ ऐसी बातें सिखलाऐंगे जो इस दुनियाँ में सावधानी से जीने के लिए जरुरी है । दैनिक जीवन में आपको इन बातों का सामना कभी भी करना पड सकता हैं। आपकी उम्र बढने के साथ अनुभव से इन बातों की जानकारी जरुर मिल जायेंगी। लेकिन किसी दुःखदायी घटना का अनुभव लेने से पहले अच्छे लोगों से हम इन बातों की जानकारी पहले से ले ले तो हम कितनी ही अनावश्यक विपत्तियों से बच जायेंगे ।
1. सडक पार (Cross) करते समय दौडना नही चाहिए। दायें-बायें (Left - Right) देखते हुए सड़क पार करनी चाहिए।
2. अगर हॉइवे है या सड़क पर सीग्नल लगे है तो लाल बत्ती देखकर जब वाहन रुक जाये तब.... सफेद (White) पट्टी पर चलकर सड़क पार करनी चाहिए।
3. ओटो, स्कूटर, कार, इत्यादि वाहनों में बैठने पर हाथ बाहर नही निकालना चाहिए।
4. अगर आप थोडे बडे है और साइकल, स्कुटर चला रहे है तो तेज स्पीड से न चलाये । ट्राफिक के सिग्नल व नियम की जानकारी पहले से ले ले रोड क्रास करते समय पुरा ध्यान रखे। टर्निंग पर पहले से साईड दिखाये। वाहन के कागज एवं ड्राइविंग लाईसेंस हमेशा साथ रखें ।
5. अगर कोई अजनबी आपको घर या बाहर अपने साथ चलने को कहें कोई पता बताने को कहें तो उसके साथ नहीं जाना चाहिए। ऐसा व्यक्ति अगर आपको चॉकलेट, बिस्किट या खाने पीने की कोई चीज दे तो नहीं लेनी चाहिए। उसमें बेहोशी की दवा मिलाकर आपको उठाकर (Kidnap) ले जाने की चाल हो सकती है।
6. घर का दरवाजा खोलते समय आवाज पहचान कर या चेहरा देखकर दरवाजा खोलें । दरवाजें पर कोई नया व्यक्ति है तो बड़ों को सुचना दें। स्वयं दरवाजा न खोलें ।
7. रसोई घर में खुद गैस या स्टोव चालू न करें। गैस लीक होने पर विशेष प्रकार की गंध आती है। ऐसी गंध आने पर कोई भी ईलेक्ट्रीक स्वीच ना चालू करे, न बंद करें। ऐसा करने पर स्पार्क से आग लगने का डर रहता है। गैस लीक होने पर दरवाजे खिडकी खोल दे और बड़ों को सूचित करें ।
8. घर में ईलेक्ट्रीक के अन्य उपकरण - ईस्त्री, वाशिंग मशीन, मिक्सी, ओवन इत्यादि से दुर रहे। बडे होने के बाद इनको चलाने की व्यस्थित जानकारी हासिल करने पर ही इनका इस्तेमाल करे। गीले हाथों से इनको न छुएँ।
9. मकान के बाहर की गेलरी पर या छत पर चढ़कर नीचे नही देखे, ना ही पतंग उड़ायें ।
10. आग और पानी से सावधान रहें। चलते समय सडक के खुले मेन होलों का ध्यान रखे । 11. चाकू, ब्लेड इत्यादि का इस्तेमाल पेन्सिल छिलने में न करें, कभी भी ऐसी वस्तु अपने पास
नही रखें।
12. किसी भी तरह की दवाई की गोली स्वयं न खाये। दवाई पर (Expiry date) देखकर एवं दवाई बडों को दिखा कर ही ले ।
72