________________ सौजन्य लोहटिया परिवार प्रारंभ से ही धर्म के संस्कारों से अनुप्राणित रहा है। मानव सेवा, समाज सेवा, धर्म सेवा और आगम प्रकाशन सेवा जैसे महद् सेवा अभियानों से यह परिवार जुड़ा रहा है। श्रमण संघ के प्रथम पट्टधर आचार्य सम्राट् श्री आत्माराम जी महाराज के युग से लेकर वर्तमान श्रमण संघीय आचार्य सम्राट् श्री शिवमुनि जी महाराज के युग तक यह धर्मनिष्ठ परिवार समाज सेवा और श्रुत सेवा के अनेक अनुष्ठान-यज्ञ रख चुका है। इसी महनीय लोहटिया परिवार की कीर्ति-लता, सादगी एवं संतोष की साक्षात् मूर्ति श्रीमती सुशीला बहन लोहटिया ने अपना सौजन्य समर्पित कर प्रस्तुत आगम का प्रकाशन कराया है। आत्म-ज्ञान-श्रमण-शिव आगम प्रकाशन समिति इस परिवार का हार्दिक धन्यवाद करती है -प्रकाशक