________________ जब कभी आप अकेलापन महसूस कर रहे हो :- आवास में अथवा प्रवास में - उत्सव में अथवा उद्यान में - परिवार में अथवा बाजार में - यात्रा में अथवा मित्रों के बीच तब आपके अकेलेपन और उदासी को बांट लेगी JAIN LIFE STYLE - जो जीवन को दे सही दिशा ! - मस्तिष्क को दे सकारात्मक चिन्तन ! - होठों पर सजा दे सुन्दर मुस्कान ! बाल, युवा और वृद्ध सभी के लिये उपयोगी, एक अनूठा-मीठा उपहार ...! इस Life Style की Sweet Smile को हरदम् अपने पास रखिये! रखिये तो पढ़िये भी सही ! पढ़िये तो समझिये भी सही ! समझने - समझाने के साथ जीवन में उतारिये भी सही !