________________ L: प्रकाशकीय - 'स्वस्तिक 'ग्रंथमाला के संदर्भमें पूज्यपाद पंन्यास चन्द्रशेखरविजयजी की लघु पुस्तिकाओंकी इस श्रेणीका हम प्रकाशन कर रहे हैं / आजपर्यन्त, हमने पूज्यपादश्रीके दोसौंसे अधिक पुस्तकोंका प्रकाशन किया है / जो सज्जन दो हजार रूपयोंका दान करेंगे, उनका नाम (ग्रंथमाला श्रेणीके पुस्तकोंको छोडकर) सभी, किताबोंमें, प्रकाशित करेंगे और उन्हें हमारा प्रकाशन भेंट स्वरूप भेजते रहेंटो / / इस योजनाका आपलाभ उठायें, ऐसी आकांक्षाके सोथ, कमल प्रकाशन ट्रेस्ट जी. प्र. संस्कृतिभवन, 2777, निशापोल, रिलीफ रोड, अहमदाबाद - 1 (गुजरात)