________________ प्र. 43 देरासर और उपाश्रयआदिका मुनीम या नौकर एक हो तो क्या करें ? प्र. 44 कुमारपालकी आरतीके प्रसंग में सभी पात्रोंकी रकम कहाँ जाय ? प्र. 45 देवद्रव्यमेंसे देरासरके इलेक्ट्रिक लाइट, माइक आदिका खर्च निकाला जाय ? प्र. 46 माणिभद्रजीकी स्थापना देरासरके किसी गवाक्षमें की जाय ? प्र. 47 शिल्प-शास्त्रका अभ्यास मुनिलोगोंको करना न चाहिए ? प्र. 48 द्वारोद्घाटनका घी किस विभागमें जमा हो ? प्र. 49 देरासरजीमें भूलसे दवा आदि लेकर जाय तो क्या करें ? प्र. 50 देरासरजीमें घडी आदि रखना योग्य है ? प्र. 51 परमात्माको आभूषणोंकी क्या आवश्यकता है ? प्र. 52 जिनप्रतिमाका निर्माण करना और प्रतिष्ठा करना, इन दोनों में ...... क्या फर्क . है ? .. प्र. 53 स्वप्नद्रव्य विषयमें कोई शास्त्रपाठ न होने पर भी विवाद क्यों हैं ? प्र. 54 'जिनभक्ति साधारण' और 'कल्पित देवद्रव्य में फर्क क्या है ? प्र. 55 दिगंबर या सनातनियोंके पाससे वापस हस्तगत किये जिनमंदिरका जीर्णोद्धार किस द्रव्यमेंसे किया जाय ? प्र. 56 केवल मोहसे देवद्रव्यको रकमको ट्रस्टी बैंकमें रख सकते हैं ? 87 प्र. 57 अखिल भारतीय स्तर पर जीर्णोद्धारका कार्य व्यवस्थित न हो सके ? प्र.. 58 जिनप्रतिमाको रकमका उपयोग जीर्णोद्धारमें किया जाय . तो उपरके विभागको रकमका निम्न विभागमें खर्च करनेका दोष लगेगा ? प्र. 59 देवद्रव्यको रकम, जीर्णोद्धारके बजाय 'हाई-वे' पर हो रहे तीर्थोमें लगाना, उचित माना जाय ? 89 - प्र.. 60 पू. हरिभद्रसूरिजी आदि द्वारा किये गये देवद्रव्यके तीन उपविभागोंका .. अमल किसी भी संघमें क्यों नहीं हो रहा ?