________________ वनस्पति-विज्ञान ... 192 राइटिया एडिसेन्टेरिका-Wrightia Antidysenterica. विशेष विवरण-इसका पेड़ बड़ा होता है। इसके पत्ते रामफल के पत्ते के समान होते हैं। फूल सफेद होता है। इसमें फलियाँ भी लगती हैं। इसका उपयोग औषध के लिए होता है / यह दो प्रकार की होती है। सफेद कोरैया का दूध विषाक्त होता है। इससे मनुष्य मर तक जाता है। गुण-कुटजः कटुको रूक्षो दीपनस्तुवरो हिमः / अशीतिसारपित्तास्रकफतृष्णामकुष्ठनुत् ॥-भा० प्र० कोरैया-कड़वी, रूखी, दीपक, कषैली, शीतल तथा अर्श, अतीसार, पित्त, रक्तविकार, कफ, तृषा, आम और कुष्ठनाशक है / गुण-श्वेतस्तु कुटजस्तितः कटुश्चोष्णोग्निदीपकः / पाचकस्तुवरो रूक्षो ग्राहको रक्तदोषहा // कुष्ठातिसारपित्ताशः कफतृट्कृमिहा मतः / ज्वरं चामं च दाहं च नाशयेदिति कीर्तितः ॥-नि० 20 सफेद कोरैया-तीती, कड़वी, उष्ण, अग्निदीपक, पाचक, कषैली, रूखी, ग्राही तथा रक्तदोष, कुष्ठ, अतीसार, पित्त, अर्श, कफ, तृषा, कृमि, ज्वर, आम और दाहनाशक है / गुण-पुष्पं तु वत्सकस्योक्तं तुवरं चाग्निदीपकम् / तिक्तं शीतं वातलं च लघुपित्तातिसारनुत् // रक्तदोषं कर्फ पितं कुष्ठं चैवातिसारकम् / कृमींश्चैव हरेदेतदुक्तं पूर्दैश्च सूरिभिः ॥-नि० 20