________________ वनस्पति-विज्ञान (4) गण्डमाला फोड़ने के लिए-कचनार की जड़, चित्रक तथा अडूसा--पानी के साथ पीसकर सात दिनों तक लेप करना चाहिए। (5) अरुचि--कचनार की कली घी में भूनकर खाने से नष्ट होती है। (6) अतीसार-कचनार की कली और कच्चा केला का शाक एक साथ बनाकर खाना चाहिए। . (7) कफज गण्डमाला पर-कचनार की छाल का लेप करना चाहिए। सहिजन सं० शोभाजन, हि० सहिजन, ब० सजिने, म० शेवगा, गु० शरगवो, क० विलिपतुग्गि, ता. मोरंग, तै० मुलंगा, अँ० होर्स रेडिश-Horse Redish, और लै० मोरिंगा टेरिगोस्परमाMoringa Pterygosperma. विशेष विवरण--सहिजन का पेड़ बहुत बड़ा होता है / किन्तु इसकी लकड़ी मकान बनाने के काम नहीं आती। इसका पत्ता पतला और गुलतुर्रा के पत्ते के समान होता है / इसका फूल गोल, सफेद रंग का और गुच्छेदार होता है / इसका फल, लम्बा और तीन धारवाला होता है। इसका बीज सफेद और तिकोना