________________ . PRESEART जीव विचार प्रश्नोत्तरी 874) प्राण किसे कहते है ? उ. जिसके योग से आत्मा का शरीर से संबंध बना रहता है अथवा जिससे जीव में जीवत्व की प्रतीति होती है, उसे प्राण कहते है / चासोच्छ्वास वचनवळ कायबळA 97 चित्र : दस प्रकार के प्राण 875) प्राण कितने प्रकार के होते हैं ? उ. दस प्रकार के- 1) स्पर्शनेन्द्रिय 2) रसनेन्द्रिय 3) घ्राणेन्द्रिय 4) चक्षुरिन्द्रिय 5) श्रोतेन्द्रिय 6) मनोबल प्राण 7) वचन बल 8) काय बल प्राण 9) श्वासोच्छ्वास 10) आयुष्य। 876) स्पर्शनेन्द्रिय प्राण किसे कहते है ? उ. जिस प्राण से जीव उष्ण, शीत आदि स्पर्शों का अनुभव करता है, उसे स्पर्शनेन्द्रिय . प्राण कहते है। 877) रसनेन्द्रिय प्राण किसे कहते है ? उ. जिस प्राण से जीव कटु, मधुर आदि रसों का अनुभव करता है, उसे रसनेन्द्रिय प्राण / कहते है। 878) घाणेन्द्रिय प्राण किसे कहते है ? उ. जिस प्राण से जीव सुगंध-दुर्गंध का अनुभव करता है उसे घ्राणेन्द्रिय प्राण कहते है।