________________ श्री आदिनाथ जैन श्वे.संघ बेंगलोर के अंतर्गत चल रही संस्थाएँ 1. श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर नगर का मुख्य मंदिर, श्री आदिनाथ भगवान की परम श्रद्वेय, चमत्कारी प्राचीन प्रतिमा। 2. श्री संभवनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर विशाल शिखर बद्ध, संगमरमर का जिन प्रासाद, शांत वातावरण / 3. श्री विजय लिब्धिसूरी जैन धार्मिक पाठशाला संपूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त; करीब 900 की संख्या, अभ्यासकों के लिए अनेक आकर्षक योजनाएँ। 4. श्री विजय लब्धिसूरिजैन धार्मिक बाल मंदिर शाम को 4 से ६बजे तक 4 से 8 साल के बच्चों को मुंह जबान धार्मिक शिक्षण / 5. श्री विजय लब्धिसरि जैन संगीत मंडल * बालकों एवं युवानों के लिए रात को 8 से 9 बजे तक संगीत शिक्षण 6. श्री विजय लब्धिसूरि जैन संगीत महिला मंडल प्रति शनिवार एवं रविवार को दोपहर में महिलाओं के लिए संगीत शिक्षण 7. श्री विजय लब्धिसूरि जैन संगीत बालिका मंडल . बालिकाओंके लिए सायं 6 से 7 बजे तक संगीत शिक्षण / 8. श्री आत्म कमल लब्धि-लक्ष्मणसूरि जैन ज्ञान मंदिर 45 आगम अनेक ताडपत्रीय एवं अनेक मुद्रित ग्रंथों का संग्रह / 9. श्री वर्धमान तप आयंबिलं खाता . आयंबिल, गरम पानी तथा तपस्वी पारणों की समुचित व्यवस्था / 10. दानवीर सेठ श्री कपूरचंदजी राजमलजी जैन धर्मशाला जैनों के लिए जैन धर्मानुसार. मर्यादित समय रहने की व्यवस्था. अद्यतन सुविधा युक्त कमरे व हॉल / 11. श्रीमती शान्तिबाई प्रतापचंदजी राठोड जैन भोजनशाला जैन धर्मानुसारी, अद्यतन सुविधा युक्त शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था / 12. श्री आदिनाथ जैन सेवा फंड स्थानिक साधर्मिक भाई बहनों को तात्कालिक मासिक या व्यापार निमित्त ऋण के तौर पर सहायता द्वारा भक्ति / 13. श्री विजय लब्धिसूरी जैन हिन्दी पाठशाला 1 से 10 वी कक्षा तक हिन्दी माध्यम से व्यवहारिक शिक्षण /