________________ अट्ठारहवाँ प्रकरण कोतवाल व मंत्री को चकमा देवकुमारका श्यामल बनना देवकुमार ने वेश्या से पूछा कि कोटवाल के कुटुम्ब में कितने तथा कौन कौन व्यक्ति हैं ?' वेश्या ने उत्तर दिया कि उस के एक पत्नी तथा बहन है और एक 'श्यामल' नाम का भानजा है। वह सात वर्ष हुए गंगा, गोदावरी इत्यादि तीर्थों की यात्रा के लिये चला गया है। तीर्थ यात्रा में गये हुए उस को सात वर्ष बीत गये हैं। परन्तु वह श्यामल आज तक लौट कर नहीं आया। तुम्हारे शरीर की कान्ति के समान ही उसके शरीर की भी कान्ति थी और कद तथा रूप भी तुम्हारे ही समान था / सुनने में आया है कि वह दो तीन दिन में ही यात्रा से लौट कर आने वाला है। - वेश्या से यह बात सुनकर वह बोला कि ' मैं अभी नगर के भीतर जाऊँगा / जब रात में आकर मैं दरवाजा खटखटाऊँ, तो तुम Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org