________________
साला-साली का सत्कार करेंगे। पहले कहते थे__माता तीरथ, पिता तीरथ, तीरथ है गुरू बांधवा
बीच-बीच में साधु तीरथ, सब तीरथ अभ्यागता। अब कहते है -
सासु तीरथ, ससरा तीरथ, तीरथ साला-साली। बीच-बीच में साडू तीरथ, सब तीरथ घरवाली। सहदेव - प्रलय पवन से पहाड़ के शिखर टूटकर नीचे गिरते हैं। एक विशाल शिला तिनकें से रूक गई। यानि कि इस कलियुग में बड़े जप-तप का नाश होगा, प्रभु नाम का स्मरण पतन से बचायेगा।
* विदेशी भविष्यवाणियाँ *4 1. चर्नी - २००० का वर्ष अति भयंकर बताया था। जिन डिक्सन भी ऐसा ही बताते थे। • नोस्ट्रेडेमस - ४३० वर्ष पूर्व फ्रांस के फोटोग्राफर | ने ३००० भविष्यवाणियाँ "द सेंच्यूरीज' में कही हैं। इंदिरा गांधी की मृत्यु, राजीव गांधी की मानव बम्ब से
- गुड नाईट - 88 is education Internau w ersonale
elibrary.org