SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 79
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ "धुम्रपान खतरे में जान'' सिगरेट, बीड़ी से फेफड़ों का कैंसर होता है। २४.९.१३ घूमते आईना, जी.टी.वी. में बताया गया था कि गुटखों में छिपकली तल करके उसका पाउडर मीक्स करते हैं। अत: व्यसनों का भी त्याग कीजिये। इस काल के अजोड़ त्यागी स्वर्गस्थ मेरे विद्या गुरूदेव मुनि श्री मोक्षरत्न विजयी म.सा. ने छोटी उम्र में सभी मेवा मिठाई, फूट-नमकीन का त्याग किया था। आप को तो सिर्फ अभक्ष्य छोड़ने की बात है। उत्तराध्ययन में भगवान महावीर ने चार वस्तु दुलर्भ बताई हैं। (१) मानव जन्म (२) धर्म का श्रवण (३) श्रद्धा और (४) आचरण। सुनना, समझना, स्वीकार करना और जीवन में उतारना दुर्लभ है। -गुड नाईट -77 - Jain Education International or Personal & Private Use www lainelibrary.org
SR No.004227
Book TitleGood Night
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRashmiratnasuri
PublisherJingun Aradhak Trust
Publication Year
Total Pages100
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size7 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy