________________
लाइफ मैनेजमेंट के गुर
स्वयं पर अनुशासन कीजिए। दूसरों पर अनुशासन करना आसान है, पर स्वयं पर अनुशासन लागू करना चुनौतीपूर्ण है।
कर्मठता + समय पाबंदी + बेहतर जीवन =
सफलता
Jain Education International
LIFE MANAGEMENT
'किसी भी बात को बेटी पर लागू करना कठिन है। बेटे पर लागू करना उससे भी ज़्यादा कठिन है । पत्नी पर लागू करना बेटे और बेटी दोनों पर लागू करने से ज़्यादा कठिन है, पर उसी बात को स्वयं पर लागू करना इन तीनों पर लागू करने से ज़्यादा कठिन है । क्या आप इस चुनौती को स्वीकार करेंगे?
जिसे करें, अभी करें। अपने वर्तमान को इतना ख़ूबसूरत बना लें कि वह कल के लिए यादगार बन सके। 'जीवन - प्रबंधन का पहला गुर यही है कि सुबह सूर्योदय से पूर्व जगिए, बेहतर स्वास्थ्य के लिए
For Personal & Private Use Only
40
www.jainelibrary.org