________________
जीना इसी का नाम है
इंसान का जीवन छह तार वाले गिटार की तरह है। ज़रा सोचिए कि शरीर, मन, आत्मा, घर, व्यापार और समाज में से ऐसा कौन-सा तार है, जिसे आप अब तक नज़र अन्दाज़ कर रहे थे। सारे तारों को साधिए और उनमें संतुलन बैठाइए, आप सफलता के संगीत का पूरा आनन्द ले सकेंगे।
पल-पल
लीजिए जीवन
का
आनंद
Jain Education International
ज़रा कल्पना कीजिए कि आप मर रहे हैं और परिवार के तमाम लोग आपके इर्द-गिर्द ही खड़े हैं। सोचिए कि आपके मरने के बाद क्या आपकी माँ को आपकी कमी खलेगी? क्या आपकी पत्नी कहेगी कि मेरी दस ग़लतियों के बावज़ूद वे मुझसे प्यार करते थे? क्या आपके बच्चे कह सकेंगे कि उनके पिता महान थे अथवा आपके कर्मचारी यह बतियाया करेंगे कि उनके मालिक ने सदा उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया ?
15
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org