SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 111
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०२ २६ भूमिफोडा-वर्षाऋतुमें छत्री के आकारकी वनः स्पति उगती है, वो। २७ बाथले की भाजी। २८ विरूढाहार—याने वीदल धान्य-गूग, तूवेर, चने आदि रात्री को पानी में भिगोते हैं। और उनमें से अंकुर पेदा हो जाते हैं । बो अनंतकाय होने से अभक्ष्य है। इससे उन्हें प्रातःकाल ५ बजे या ६ बजे भींजवाना, और वो भी थोडी देर पानी में रखना, नहीं तो दो २ या चार ४ घंटे बाद उसमें अंकुर बिलकुल पेदा हो जायगा। शाक बनाने के लिये मूंग, चने आदि को वाफ कर ही बनाना चाहिये। कोई के वहाँ जीमने जाना हो तो वहाँ पर भी ऐसा शाक बना हो, तो तलाश करलेना आवश्यक है। कोई कोई शोकीन मूंगके अंकूर फूटे बाद ही शाक बनाते है। ऐसा शाकका सर्वथा त्याग करना चाहिये ।। __ २९ पालकेकी नाजी ३० सुअरवल्ली-जो जंगल में बडी बेलडी के सदृश्य होती है, वह । ३१ कोमल इमली-जहां तक उसमें बीज पैदा नहीं होते है, वहां तक वह अनंतकाय है । कोमल फल में जहाँतक बीज पैदा नहीं होते है, वहांतक वह अनंतकाय है। इसहेतु से कोमळ फल नहीं खाना चाहिये। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003639
Book TitleAbhakshya Anantkay Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPranlal Mangalji
PublisherJain Shreyaskar Mandal Mahesana
Publication Year1942
Total Pages220
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, & Ritual
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy