________________
कहानी
की
कहानी !
कला के क्षेत्र में, कहानी से बढ़ कर अभिव्यक्ति का शायद ही कोई सुन्दर साधन हो । कहानी कला, अपने आप में इतनी परिपूर्ण एवं
आकर्षक है कि सब का मन मोह लेती है, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है—घर की बूढ़ी दादी और नानियाँ ! जब वे अपनी प्यार भरी गोद में कुसुम - कोमल मन वाले नन्हे सुत्रों को लेकर दुलार करती हुई उनसे कहती है- 'आओ लल्लू कहानी सुनो !' तब बालक खेल छोड़ देते हैं, मिठाई छोड़ देते हैं और नींद के झटके उनसे कोसों दूर भाग जाते हैं ! क्योंकि कहानी, उनके मानस को इतना कस कर पकड़ती है कि वे अपनी प्रिय से प्रिय वस्तु को भी भुला देते हैं ! दस काम नानी के कहने पर वे बेमन के भी करने को तैयार हो जाते हैं ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org