________________
क्या, विश्व तक को बदल सकता है। नरक को स्वर्ग बना देना मनुष्य के लिए एक साधारण-सा खेल है।
साम्यवाद और श्रमण-संस्कृति
मैं साम्यवाद से डरता नहीं हूँ। मेरा धर्म श्रमण - संस्कृति का धर्म है, और उसका मूलाधार अपरिग्रह है, जो साम्यवाद का ही दूसरा नाम है।
श्रमण - संस्कृति का आदर्श है, कम-से-कम लेना और बदले में अधिक - से - अधिक देना । अपनी इच्छाओं, आवश्यकताओं का क्षेत्र कम करना, आवश्यकता से अधिक वस्तुओं का संग्रह न रखना, अपने समान ही-अपितु अपने से भी अधिक दूसरों की भूख और नग्नता का ध्यान रखना, जीवन का महत्व अपने लिए नहीं, अपितु दूसरों के लिए समझना, यह है श्रमण - संस्कृति के अपरिग्रहवाद की मूल भावना।
_ 'जीओ और जीने दो' यह स्वर है, जो श्रमण - संस्कृति के इतिहास में लाखों वर्षों से मुखरित होता आया है। आज के साम्यवाद का भी तो यही स्वर है । हूँ, आज के साम्यवाद के स्वर में हिंसा, घृणा, बलात्कार और वर्ग - संघर्ष के भीषण चीत्कार एवं हाहाकार भी सम्मिलित हो गए हैं ! हमारा कर्तव्य है कि हम चीत्कार और हाहाकार की पशुत्व - भावना को दूर करके पारस्परिक सहयोग, मैत्री एवं प्रेम के बल पर मानव - भावना का मधुर घोष मुखरित करें। आज के साम्यवाद में जहाँ भोगवाद का स्वर उठ रहा है, जहाँ सर्वहारा के नाम पर तानाशाही का बोलबाला है, वहाँ हमें त्यागवाद एवं मानव के स्वतंत्र अस्तित्व का स्वर छेड़ना होगा, और यही होगा साम्यवाद का भारतीय संस्करण!
80
अमर-वाणी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org