SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 125
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ MOVER PROOVEX ARE BUD Kids Kids Rudols Buddhs Buddha RIDE. KIONA RIONAK KIDO KIDX KI She Buddha dh KiddhX KIDO DOX dhe s goobs BudoX RIDI YOOX KIDOx side BONES RINNA OX KIDS KIDE BuddhX RUDN Kochs Kiddha sude BUDDHA RADNA NI bobX NIDOS BUDO subohs soos box Pooh PAON MOCS MONAY N POONIS POONS BO khs RANNAN Rocha Bu SAS KIDS सुख की शोध एक राजा था। वह जितना दयालु था राजकुमार उतना ही दुष्ट और निर्दयी था । आखिर जब प्रजा उसके अत्याचारों से हाहाकार कर उठी तो गौतम् बुद्ध स्वयं उसके पास गए। उसे घुमातेफिराते नीम के एक पौधे के पास ले गए और बोले, "राजकुमार, इस पौधे का एक पत्ता चखकर तो बताओ कि कैसा है !" राजकुमार ने नीम का एक पत्ता तोड़कर चखा । उसका मुँह कड़वाहट से भर उठा। उसने तिलमिलाकर नीम का पौधा ही जड़ से उखाड़ फेंका और कहा, "जब यह पौधा अभी से ऐसा कड़वा है तो बढ़ने पर तो पूरा जहरीला ही बन जाएगा। ऐसे पेड़ को जड़ से उखाड़ फेंकना ही उचित है।" अब गौतम बुद्ध ने हँसकर कहा, "राजकुमार ! तुम्हारे कटु व्यवहार से पीड़ित जनता भी यदि तुम्हारे साथ ऐसा ही करे तो तुम्हारी क्या गति होगी ? यदि तुम फलना-फूलना चाहते हो तो स्वभाव के मीठे बनो। इसी में तुम्हारी और सबकी भलाई है।" सुख का एक ही उपाय है, सारे विश्व मे सुख बाँटना शुरू कर दो। Jain Education International For Private & Personal Use Only 115 www.jainelibrary.org
SR No.003221
Book TitleStory Story
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKalyanbodhisuri
PublisherK P Sanghvi Group
Publication Year2011
Total Pages132
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy