SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 127
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०८ की गरीब जनता किस प्रकार चलती है । वह गरीब व्यक्ति जूते पाकर प्रसन्न हुआ और आगे चल दिया । बोलते चित्र कालिदास ने तपी हुई जमीन पर ज्यों ही पैर रखा, पैर मुँह बोलने लगे । फिर भी मन में प्रसन्नता थी । राज कवि कुछ दूर चला ही था कि राजा का हाथी सामने आकर खड़ा हुआ । महावत ने कहा —— कविवर ! इस समय नंगे पैर आप चल रहे हैं ? हाथी पर बैठिए, मैं आपको घर तक पहुँचा देता हूँ । कवि - तुम अपने कार्य के लिए जाओ, मैं चला जाऊँगा । महावत ने कहा- ऐसा नहीं हो सकता । आपको बैठना ही होगा । अन्त में महावत के अत्याग्रह से कवि को हाथी पर बैठना पड़ा । हाथी राजमहलों के सन्निकट पहुँचा गवाक्ष में बैठे हुए महाराजा भोज ने देखा, कवि कालिदास हाथी पर बैठकर आ रहे हैं । उन्होंने पूछा - कविवर, हाथी कहां से मिल गया ? कवि ने मुस्कराते हुए कहा - मैंने पुराने फटे हुए जूते का दान दिया । उसके पुण्य फलस्वरूप हाथी की यह सवारी मिली है । जिसने धन का दान नहीं किया उसका धन निरर्थक है । Xx Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003198
Book TitleBolte Chitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year
Total Pages148
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy