SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 106
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३२ | उदात्त वृत्ति भारतीय संस्कृति विश्व की एक महान् संस्कृति है । उसकी हजार-हजार विशेषताएँ हैं । विशेषताओं के कारण ही यह संस्कृति विकराल आँधी और तूफान के समय भी जीवित रही है, जब कि अन्य संस्कृतियाँ नष्ट हो गई । मेरी दृष्टि से भारतीय संस्कृति की मूल विशेषता है उसकी उदात्त भावना । अकबर के पुत्र सलीम ने मेवाड़ पर आक्रमण किया । घोड़ों को खाने के लिए चने आदि की आवश्यकता थी । सलीम ने सेनापति को आदेश दिया कि जाओ, खेतों में से हरे चने काट कर ले आओ । अधिकारी कुछ सिपाहियों को लेकर जंगल में पहुँचा । चारों ओर पहाड़ियाँ थी । मध्याह्न का समय था । चिलचिलाती धूप गिर रही थी । इधर-उधर खेत तो दिखलाई दे रहे थे पर कहीं पर भी आदमी दिखलाई नहीं दे रहे थे । चने के खेत कहाँ है यह वह जानना चाहता था । ८७ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.003198
Book TitleBolte Chitra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendramuni
PublisherTarak Guru Jain Granthalay
Publication Year
Total Pages148
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy