________________
जिसने यह उपहार प्रेषित किया उसने झाडू के साथ ही यह लिखा—कि आपश्री ने अपने चुनाव-भाषणों में कहा था कि मैं प्रशासन तथा राष्ट्र की गन्दगी को मिटा दूंगा। एतदर्थ ही मैं आपको उपहार के रूप में झाडू प्रेषित कर रहा है जो आपको प्रतिपल-प्रतिक्षण अपने भाषणों की स्मृति दिलाता रहेगा । उपहारप्रदाता के इन शब्दों ने मेरे चिन्तन को झकझोर दिया
और मैंने इसे सर्वश्रेष्ठ उपहार के रूप में स्वीकार किया। इसी कारण इसे सदा अपनी आँखों के सामने रखता हूँ जिससे मुझे अपने कर्तव्य का सदा भान होता रहे।
५०
बोलती तसवीरें
Jain Education InternationaFor Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org