________________
98
आध्यात्मिक पूजन-विधान संग्रह
अक्ष अगोचर प्रभो आप, पर अक्षत से पूजा करता। अक्षातीत ज्ञान प्रगटा कर, शाश्वत अक्षय पद भजता ।। अन्तर्मुख परिणति के द्वारा, प्रभुवर का सम्मान करूँ। पूनूं जिनवर परमभाव से, निज सुख का आस्वाद करूँ॥
अक्षय सुख का स्वाद लूँ, इन्द्रिय मन के पार ।
सिद्ध प्रभु सुख मगन ज्यों, तिष्ठे मोक्ष मंझार ॥ ॐ ह्रीं श्री आदिनाथजिनेन्द्राय अक्षयपदप्राप्तये अक्षतं निर्वपामीति स्वाहा। निष्काम अतीन्द्रिय देव अहो ! पूनूं मैं श्रद्धा सुमन चढ़ा। कृतकृत्य हुआ निष्काम हुआ, तब मुक्ति मार्ग में कदम बढ़ा॥ गुण अनन्तमय पुष्प सुगन्धित, विकसित हैं आतम में। कभी नहीं मुरझावें परमानन्द पाया शुद्धातम में।
रत्नत्रय के पुष्प शुभ, खिले आत्म उद्यान ।
सहजभाव से पूजते हर्षित हूँ भगवान ।। ॐ ह्रीं श्री आदिनाथजिनेन्द्राय कामबाणविध्वंसनाय पुष्पं निर्वपामीति स्वाहा। तृप्त क्षुधा से रहित जिनेश्वर चरु लेकर मैं पूज करूँ। अनुभव रसमय नैवेद्य सम्यक्, तुम चरणों में प्राप्त करूँ ॥ चाह नहीं किंचित् भी स्वामी, स्वयं स्वयं में तृप्त रहूँ। सादि-अनन्त मुक्तिपद जिनवर, आत्मध्यान से प्रकट लहूँ।
जग का झूठा स्वाद तो, चाख्यो बार अनन्त।
वीतराग निज स्वाद लूँ, होवे भव का अन्त ॥ ॐ ह्रीं श्री आदिनाथजिनेन्द्राय क्षुधारोगविनाशनाय नैवेद्यं निर्वपामीति स्वाहा।
अगणित दीपों का प्रकाश भी, दूर नहीं अज्ञान करे। आत्मज्ञान की एक किरण, ही मोह तिमिर को तुरत हरे॥ अहो ज्ञान की अद्भुत महिमा, मोही नहिं पहिचान सकें। आत्मज्ञान का दीप जलाकर, साधक स्व-पर प्रकाश करें।
स्वानुभूति प्रकाश में, भासे आत्मस्वरूप।
राग पवन लागे नहीं, केवलज्योति अनूप॥ ॐ ह्रीं श्री आदिनाथजिनेन्द्राय मोहांधकारविनाशनाय दीपं निर्वपामीति स्वाहा।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org