SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 513
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ $听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听听 षष्ठ वक्षस्कार SIXTH CHAPTER उपोद्घात INTRODUCTION इस वक्षस्कार में जम्बूद्वीपवर्ती खण्ड, क्षेत्र, वर्षधर पर्वत, कूट, नदियाँ आदि का संक्षिप्त कथन है। In this Chapter there is a brief description of regions, areas, mountains peaks, rivers and the like that exist in Jambu island. स्पर्श एवं जीवोत्पाद TOUCH AND LIVE-PRODUCT १५७. [प्र. ] जंबुद्दीवस्स णं भंते ! दीवस्स पदेसा लवणसमुदं पुट्ठा ? [उ. ] हंता पुट्ठा। [प्र. ] ते णं भंते ! किं जंबुद्दीवे दीवे, लवणसमुद्दे ? [उ. ] गोयमा ! जंबुदीवे णं दीवे, णो खलु लवणसमुद्दे। एवं लवणसमुदस्स वि पएसा जंबुद्दीवे पुट्ठा भाणिअव्वा इति। [प्र. ] जंबुद्दीवे णं भंते ! जीवा उद्दाइत्ता उदाइत्ता लवणसमुदं पच्चायंति ? [उ. ] अत्थेगइआ पच्चायंति, अत्थेगइआ नो पच्चायंति। एवं लवणस्स वि जंबुद्दीवे दीवे णेअव्वमिति। १५७. [प्र. ] भगवन् ! क्या जम्बूद्वीप के चरम (अंतिम किनारे के) प्रदेश लवणसमुद्र का स्पर्श करते हैं ? [उ. ] हाँ, गौतम ! वे लवणसमुद्र का स्पर्श करते हैं। [प्र.] भगवन् ! जम्बूद्वीप के जो प्रदेश लवणसमुद्र का स्पर्श करते हैं, क्या वे जम्बूद्वीप के ही प्रदेश कहलाते हैं या लवणसमुद्र के प्रदेश कहलाते हैं ? [उ.] गौतम ! वे जम्बूद्वीप के ही प्रदेश कहलाते हैं, लवणसमुद्र के नहीं कहलाते। इसी प्रकार लवणसमुद्र के प्रदेशों की बात है, जो जम्बूद्वीप का स्पर्श करते हैं। [प्र.] भगवन् ! क्या जम्बूद्वीप के जीव मरकर लवणसमुद्र में उत्पन्न होते हैं? [उ. ] गौतम ! कतिपय उत्पन्न होते हैं, कतिपय उत्पन्न नहीं होते। इसी प्रकार लवणसमुद्र के जीवों के जम्बूद्वीप में उत्पन्न होने के विषय में जानना चाहिए। 157. (Q.) Reverend Sir ! Do the space-points of the ultimate edge of Jambu island touch Lavan Ocean ? [A.J Yes Gautam ! They touch the Lavan Ocean. षष्ठ वक्षस्कार (449) Sixth Chapter 55555555555)))))))))))))555555555 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002911
Book TitleAgam 18 Upang 07 Jambudveep Pragnapti Sutra Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni, Shreechand Surana
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2006
Total Pages684
LanguageHindi, English
ClassificationBook_Devnagari, Book_English, Agam, Canon, Conduct, & agam_jambudwipapragnapti
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy