________________
सुवर्णबाहु चक्रवर्ती __पुराणपुर नगर में वजबाहु नाम का राजा था। उसकी रानी का नाम सुदर्शना था। एक रात रानी ने चौदह अद्भुत स्वप्न देखे।
प्रातः रानी ने राजा से कहा-"महाराज ! रात को मैंने अद्भुत स्वप्न देखे हैं, इनका क्या फल होगा?"
स्वप्न सुनकर राजा ने कहा-"महारानी ! ये स्वप्न बहुत शुभ हैं। तुम किसी चक्रवर्ती पुत्र की माता बनोगी।"
समय आने पर रानी ने पुत्र को जन्म दिया। राजा ने विशाल उत्सव मनाया। भिक्षुकों को दान दिया, स्वजन-मित्रों को भोजन कराया। पुत्र का नाम 'सुवर्णबाहु' रखा। ___योग्य होने पर सुवर्णबाहु का राज्याभिषेक हुआ। उसके माता-पिता ने आचार्य के पास दीक्षा धारण कर ली और संयम का पालन करने लगे। _राजा सुवर्णबाहु ने अपने प्रताप से छः खण्डों पर विजय प्राप्त की और चक्रवर्ती पद को प्राप्त किया।
20 Jain Education International
क्षमावतार भगवान पार्श्वनाथ
www.jainelibrary.org
For Private & Personal Use Only