________________
विमोक्ष
२८१
४६. वह उन वस्त्रों को न धोए, न रंगे और न धोए-रंगे हुए वस्त्रों को धारण
करे।१२
४७. वह ग्रामान्तर जाता हुआ वस्त्रों को छिपाकर न चले।
४८. वह अल्प (अतिसाधारण) वस्त्र धारण करे ।१३
४६. यह वस्त्रधारी भिक्षु की सामग्री (उपकरण-समूह) है।
५०. भिक्षु यह जाने कि हेमन्त बीत गया है, ग्रीष्म ऋतु आ गई है, तब वह यथा
परिजीर्ण वस्त्रों का विसर्जन करे । उनका विसर्जन कर-१४
५१. या एक अन्तर (सूती वस्त्र) और उत्तर (ऊनी वस्त्र) रखे ।"
५२. या वह एक-शाटक [रहे] ।१४
५३. या वह अचेल (वस्त्र-रहित) [हो जाए] ।
५४. वह लाघव का चिन्तन करता हुआ [वस्त्र का क्रमिक विसर्जन करे] ।
५५. अल्प वस्त्र वाले मुनि के [उपकरण-अवमौदर्य तथा काय-क्लेश] तप होता है।
५६. भगवान् ने जैसे अल्प-वस्त्रत्व का प्रतिपादन किया है, उसे उसी रूप में
जानकर सब प्रकार से, सर्वात्मना (सम्पूर्ण रूप से) समत्व का सेवन करेकिसी की अवज्ञा न करे।
शरीर-विमोक्ष ५७. जिस भिक्षु को यह लगे-मैं [स्त्री से] आक्रान्त हो गया हूं और मैं इस
अनुकूल परीषह को सहन करने में समर्थ नहीं हूं; उस स्थिति में कोई-कोई संयमी भिक्षु अपनी सम्पूर्ण प्रज्ञा और अन्तःकरण को काम-वासना से समेट कर उसका सेवन नहीं करने के लिए उद्यत हो जाता है । १५.११ x मिलाइए ६६५॥
___Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org