SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 328
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 855555555555555555555555555555555555558 [उ.] गौतम! उनका अष्टप्रदेशिक स्कन्ध बन जाता है। यदि उसके विभाग किये जाएँ । 卐 तो दो, तीन, चार यावत् आठ विभाग होते हैं। दो विभाग किये जाने पर एक ओर एक के है परमाणु-पुद्गल और एक ओर सप्तप्रदेशिक स्कन्ध होता है अथवा एक ओर एक द्विप्रदेशिक म स्कन्ध और दूसरी ओर एक षट्प्रदेशी स्कन्ध होता है अथवा एक ओर एक त्रिप्रदेशिक स्कन्ध है और एक ओर एक पंचप्रदेशी स्कन्ध होता है अथवा अलग-अलग दो चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होते में हैं। तीन विभाग किये जाने पर एक ओर अलग-अलग दो परमाणु-पुद्गल और एक ओर + षट्प्रदेशी स्कन्ध होता है अथवा एक ओर एक परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशी में स्कन्ध और एक ओर एक पंचप्रदेशी स्कन्ध होता है अथवा एक ओर एक परमाणु-पुद्गल, म एक ओर एक त्रिप्रदेशी स्कन्ध और एक ओर एक चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होता है अथवा एक ॐ ओर दो द्विप्रदेशी स्कन्ध और एक ओर एक चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होता है अथवा एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध होता है, और एक ओर दो त्रिप्रदेशी स्कन्ध पृथक्-पृथक् होते हैं। चार विभाग 卐 किये जाने पर एक ओर पृथक्-पृथक् तीन परमाणु पुद्गल और एक ओर एक पंचप्रदेशिक स्कन्ध होता है अथवा एक ओर अलग-अलग दो परमाणु-पुद्गल, एक ओर एक द्विप्रदेशी' स्कन्ध और एक ओर एक चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होता है अथवा एक ओर भिन्न-भिन्न दो । परमाणु-पुद्गल, एक ओर भिन्न-भिन्न दो त्रिप्रदेशिक स्कन्ध होते हैं अथवा एक ओर एक ॥ परमाणु-पुद्गल, एक ओर दो द्विप्रदेशिक स्कन्ध और एक ओर एक त्रिप्रदेशिक स्कन्ध होते हैं अथवा अलग-अलग चार द्विप्रदेशी स्कन्ध होते हैं। पाँच विभाग किये जाने पर एक ओर पृथक्-पृथक् चार परमाणु-पुद्गल और एक ओर एक चतुष्प्रदेशी स्कन्ध होता है। अथवा एक ओर पृथक-पृथक् तीन परमाणु-पुद्गल और एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध तथा एक ओर 卐 एक त्रिप्रदेशिक स्कन्ध होता है अथवा एक ओर अलग-अलग दो परमाणु-पुद्गल और एक 5 ॐ ओर तीन द्विप्रदेशिक स्कन्ध होते हैं। छह विभाग किये जाने पर एक ओर पृथक्-पृथक् पाँच में परमाणु-पुद्गल और एक ओर एक त्रिप्रदेशिक स्कन्ध होता है अथवा एक ओर अलग-अलग ॐ चार परमाणु-पुद्गल और एक ओर दो द्विप्रदेशिक स्कन्ध होते हैं। सात विभाग किये जाने पर एक ओर भिन्न-भिन्न छह परमाणु-पुद्गल और एक ओर एक द्विप्रदेशी स्कन्ध होता है। आठ म विभाग किये जाने पर अलग-अलग आठ परमाणु-पुद्गल होते हैं। 8. [Q.] Bhante ! What happens when eight paramanu-pudgals (ultimate particles of matter or ultrons) come together and combine ? [Ans.] Gautam! They combine to form an octa-sectional aggregate (skandh). If it is broken, it divides into two, three, four... and so on up to... eight parts. If there are two parts one has a single paramanu | भगवती सूत्र (४) (274) __Bhagavati Sutra (4)| 891555555555555555555555555555555555558
SR No.002493
Book TitleAgam 05 Ang 05 Bhagvati Vyakhya Prajnapati Sutra Part 04 Sthanakvasi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherPadma Prakashan
Publication Year2013
Total Pages618
LanguageHindi, Prakrit, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & agam_bhagwati
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy