________________
| लघुमासिक, गुरुमासिक, लघुचौमासी, गुरुचौमासी प्रायश्चित्त की तालिका
पराधीनता में या असावधानी में होने वाले अतिचारादि का प्रायश्चित्त क्रम प्रायश्चित्त नाम | जघन्य तप मध्यम तप । उत्कृष्ट तप लघुमासिक
चार एकाशना । । | पन्द्रह एकाशना | सत्तावीस एकाशना गुरुमासिक चार निर्विकृतिक | पन्द्रह निर्विकृतिक | तीस निर्विकृतिक लघुचौमासी चार आयंबिल साठ निर्विकृतिक एक सौ आठ उपवास गुरुचौमासी चार उपवास चार छट्ठ (बेला) एक सौ बीस उपवास
या चार मास दीक्षा पर्याय छेद
लं
क्रम
. आतुरता से लगने वाले अतिचारादि का प्रायश्चित्त प्रायश्चित्त नाम | जघन्य तप
मध्यम तप
उत्कृष्ट तप लघुमासिक चार आयंबिल पन्द्रह आयंबिल सत्तावीस आयंबिल गुरुमासिक चार आयंबिल एवं पन्द्रह आयंबिल एवं | तीस आयंबिल, पारणे
पारणे में धार विगय | पारणे में धार विगय में धार विगय का का त्याग का त्याग
त्याग लघुचौमासी चार उपवास
चार छट्ठ (बेले) एक सौ आठ उपवास गुरुचौमासी चार छ? या चार चार अट्ठम या छह एक सौ बीस उपवास
दिन का छेद दिन का छेद या चार मास का छेद
तीव्र मोहोदय से (आसक्ति से) लगने वाले अतिचारादि के प्रायश्चित्त प्रायश्चित्त नाम | जघन्य तप.. मध्यम तप
उत्कृष्ट तप लघुमासिक चार उपवास
पन्द्रह उपवास सत्तावीस उपवास गुरुमासिक चार उपवास, . पन्द्रह उपवास, तीस उपवास,
चौविहार त्याग चौविहार त्याग चौविहार त्याग लघुचौमासी चार बेले, पारणे में चार तेले, पारणे में एक सौ आठ उपवास, आयबिल आयंबिल
पारणे में आयंबिल गुरुचौमासी. चार तेले, पारणे में | पन्द्रह तेले, पारणे में एक सौ बीस उपवास,
आयंबिल या 40 दिन | आयंबिल या 60 दिन | पारणे में आयंबिल या का दीक्षाछेद का दीक्षाछेद
पुनः दीक्षा या 120 दिन का दीक्षाछेद
(39)