________________
8. सौवीर-कांजी का जल, गर्म लोहा, लकड़ी आदि डुबाया हुआ पानी, 9. शुद्धविकट-हरड़ बहेड़ा राख आदि पदार्थों से प्रासुक बनाया गया जल, 10. वारोदक-गुड़ आदि खाद्य पदार्थों के घडे (बर्तन) का धोया जल, 11. आम्लकांजिक-खट्टे पदार्थों का धोवण या छाछ की आछ। बारह प्रकार के अग्राह्य धोवण-पानी1. आम्रोदक-आम्र का धोया हुआ पानी, 2. अम्बाडोदक-आम्रातक (फलविशेष) का धोया हुआ पानी, 3. कपित्थोदक-कैथ या कवीठ का धोया हुआ पानी, 4. बीजपूरोदक-बिजोरे का धोया हुआ पानी, 5. द्राक्षोदक-दाख का धोया हुआ पानी, 6. दाडिमोदक-अनार का धोया हुआ पानी, 7. खजूरोदक-खजूर का धोया हुआ पानी, 8. 'नालिकेरोदक-नारियल का धोया हुआ पानी,
9. करीरोदक-कैर का धोया हुआ पानी, . 10. बदिरोदक-बेरों का धोया हुआ पानी,
11. आमलोदक-आंवलों का धोया हुआ पानी, 12. चिंचोदक-इमली का धोया हुआ पानी।
इनके सिवाय गर्म जल भी ग्राह्य कहा गया है, जो एक ही प्रकार का होता है। पानी के अग्नि पर पूर्ण उबल और जाने पर वह अचित्त हो जाता है। अर्थात् गर्म पानी में हाथ न रखा जा सके, इतना गर्म हो जाना चाहिए। इससे कम
गर्म होने पर पूर्ण अचित्त एवं कल्पनीय नहीं होता है। टीका आदि में तीन उकाले आने पर अचित्त होने का उल्लेख घरे मिलता है।
Comments-In the above sutra the names of the non-living cold water and commodities washed water in the Agamas have been stated.
Out of them the names of the acceptable water are eleven. But the extra names which are available are, totally, not acceptable. Even the acceptable washed water, after being prepared, does not become at that very moment. The commentator not mentioning the accepting time, has left on the discretion, to accept. But according to the above said sutra accepting at that very moment costs atonement.
Acceptable eleven types of used water (Dhouvan)
1. Utsvedim-The washed water available after washing the flour smeared hands or utensils.
2. Samsvedim-The washed water of boiled sesame, leaves veg. etc. 3. Tanduludaka—The rice washed water 4. Tiloudaka-The sesame washed water
सत्रहवाँ उद्देशक
(301)
Seventeenth Lesson