________________
प्राथमिकी INTRODUCTION
इस उद्देशक में साधक को 'सागारिक शैय्या' में प्रवेश करने का, , सचित्त ईख, गण्डेरी आदि खाने या चूसने का, अरण्य में रहने वालों, जाने वालों, अटवी की यात्रा करने वालों का अशन-पान लेने का, असंयमी को संयमी तथा संयमी को असंयमी कहने का, कलह करने वाले तीर्थिकों अशन-पान आदि ग्रहण करने का, अनार्य देश में विहार करने का, जुगुप्सित कुलों से अशन-पान आदि ग्रहण करने का एवं वहाँ पर स्वाध्याय आदि करने का, अन्यतीर्थिक या गृहस्थों के साथ भोजन ग्रहण करने का, आगमोक्त परिमाण एवं प्रमाण से अधिक उपधि रखने का, सचित्त भूमि अथवा जीव विराधना वाले स्थानों पर मल-मूत्र विसर्जित करने आदि का निषेध किया गया है। जो श्रमण इन प्रवृत्तियों को करके अपने संयमी जीवन को विकृत बनाता है उसे लघुचौमासी प्रायश्चित्त करना होता है।
The prohibition has been imposed upon the practices in this chapter of entering into the Shayya house of any householder, eating or sucking the live sugarcane or its parts, accepting the food from the persons dwelling the forests, going into the forest or from person travelling into the jungle, calling a non-restraint as restraint one and vice-versa, accepting food from the tirthika who create chaos, taking meals with settlers of uncivilized area. Accepting food from the houses of Jugupsita clans and studying. There SELF STUDY having food with non-believers and householding, keeping the ascetic instruments more than the limit prescribed in the Agams discarding the urine-excreta on the live ground and organism occupied places. The ascetic who discards his restraint life by performing these activities a laghu-chaumasi expiation come to him.
सोलहवाँ उद्देशक
THE SIXTEENTH CHAPTER
निषिद्ध शय्या में ठहरने का प्रायश्चित्त
THE ATONEMENT OF STAYING IN PROHIBITED "SHAYYA"
1. जे भिक्खू सागारियं सेज्जं उवागच्छइ, उवागच्छंतं वा साइज्जइ ।
2.
जे भिक्खू सउदगं सेज्जं उवागच्छइ, उवागच्छंतं वा साइज्जइ ।
3.
1.
2.
भिक्खू सागणियं सेज्जं उवागच्छइ, उवागच्छंतं वा साइज्जइ ।
जो भिक्षु सागरिक शय्या में रहता है अथवा रहने वाले का समर्थन करता है। जो भिक्षु पानी युक्त शय्या में रहता है अथवा रहने वाले का समर्थन करता है।
(274)
निशीथ
सूत्र
Nishith Sutra