________________
श्री निशीथ सूत्र
चार छेद सूत्रों-दशा, बृहत्कल्प, व्यवहार तथा निशीथ में निशीथ सूत्र का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण स्थान है। यह अत्यन्त गोपनीय और अपवादबहुल सूत्र है। कोई भी साधु निशीथ सूत्र का ज्ञाता हुए बिना स्वतन्त्र रूप से विहार नहीं कर सकता। इसमें साधु-साध्वी के संयम जीवन से सम्बन्धित उत्सर्ग विधि, अपवाद विधि एवं आचरणीय प्रायश्चित्तों का विवेचन है।
इसमें कुल बीस उद्देशक (अध्ययन) हैं। जिसमें से उन्नीस उद्देशकों में चार प्रकार के प्रायश्चित्तों का विधान है और बीसवें में प्रायश्चित्त देने की प्रक्रिया बताई गई है।
निशीथ सूत्र को आचारांग सूत्र के द्वितीय श्रुतस्कन्ध की पंचम चूला के रूप में स्वीकार किया जाता है।
निशीथ के रचियता अर्थ की दृष्टि से भगवान महावीर स्वामी और सूत्र की दृष्टि से श्रुत केवली आचार्य भद्रबाहु स्वामी हैं।
प्रस्तुत ग्रन्थ के सम्पादन तथा प्रकाशन की एक विशेषता है कि हमने निशीथ के कई भाष्यों और टीकाओं के आधार पर इसका सरल विवेचन करके आगमानुसारी अर्थ व भाव प्रकट करने का प्रयास किया है।
Shri Nisheeth Sutra
Nisheeth Sutra occupies the most important status among the four Chhed Sutras - Dasha, Brihatkalp, Vyavahar and Nisheeth. It is a highly esoteric text dealing with many exceptional situations. No ascetic can move about independently in absence of the knowledge of Nisheeth Sutra. It elaborates the codes and procedures of renunciation to be pursued by male and female ascetics while following their ascetic-praxis, both in normal and abnormal situations along with needed Patonements.
The scripture contains twenty chapters (Adhyayans). Of these, nineteen discuss four kinds of atonements and the twentieth details the procedure of prescribing Patonements.
Nisheeth Sutra is accepted as the fifth appendix (Chula) of the second volume (Shrutskandh) of Acharanga Sutra.
The author of Nisheeth in terms of doctrine is Bhagavan Mahavir Swami and in terms of text it is Shrut Kevali Bhadrabahu Swami.
The distinctive feature of this edition is that we have tried to present the true meaning and spirit of the Aagam with simple elaborations based on numerous commentaries (Bhashyas and Tikas) of Nisheeth Sutra.
14
KUDAA
UP