________________
प्रथम अध्ययन : हिंसा - आश्रव
आश्रवों का समुच्चयरूप से निरूपण पढ़ने के बाद सहसा शंका होती है कि प्रथम आश्रव किस प्रकार का है ? उसका स्वरूप क्या है ? उसके क्या-क्या कुफल हैं ? अतः इसके उत्तर में यहाँ से प्रथम आश्रव द्वार प्रारम्भ करते हैं
प्रतिपाद्य विषय का वर्गीकरण
मूलपाठ
जारिओ, जनामा जह य कओ जारिसं फलं देति । जेविय करेंति पावा पाणवहं तं निसामेह || ३ || संस्कृत-छाया
यादृशको यन्नामा यथा च कृतो यादृशं फलं ददाति ।
येsपि च कुर्वन्ति पापाः, प्राणवधं तं निशामयत ॥ ३ ॥
पदार्थान्वय - ( जारिसओ) जिस प्रकार का उसका स्वरूप है, (जनामा ) जो जो उसके नाम हैं, (जह य कओ ) जैसे किया जाता है, (जारिसं) जैसा, ( फलं ) दुःख रूप फल, (वेति) देता है, (जे वि य) और जो भी, (पावा) पापीजीव (फरेंति ) उसका सेवन करते है, (तं) उस, (पाणवहं) प्राणवध के बारे में (निसामेह) - मेरा कथन सुनो ।
मूलार्थ - श्री सुधर्मास्वामी अपने शिष्य जम्बूस्वामी से कहते हैंजम्बू ! प्राणवध ( हिंसा) का क्या स्वरूप है ? उसके कौन-कौन से नाम हैं ? वह जिस तरह से किया जाता है तथा वह जो फल देता है, और जोजो पापी जीव उसे करते हैं, उन सबको सुनो ।
व्याख्या
इस गाथा में प्रथम आश्रवद्वार में वर्णनीय प्राणवध ( हिंसा) आश्रव के सम्बन्ध
१ किसी किसी प्रति में 'दिति' शब्द मिलता है ।