________________
बाते छोटी मगर बड़े काम की ...
जीवजंतु के डंख * कानखजूरे के डंख ऊपर गुड़गरम करके लगाने से दर्द कम होता है। * कानखजूरा कान में गया हो तो शक्कर का पानी कान में डालने से
कानखजूरा निकल जायेगा। * किसी भी जहरीले जीवजंतु ने डंखा हो तो तुरंत ही तुलसी के पान को
पिसकर उसडंख पर लगाने से जहर की असरनाबदहो जाती है। * किसी भी प्रकार के जहरीले जीवजंतु के डंख मारने के स्थान को मूत्र में
भिगाकर रखने से दर्द कम होता है। * बिच्छु के डंख पर केरोसीन में फटकरी का पाउडर डालकर लगाने से पीड़ा दूर होती है।
दांत की पीड़ा * हिंग को पानी में गरम करके कुल्ला करने से दांत का दर्द दूर होता है। * सुबह काले तिल पूरे चबाकर खाने से और उसके ऊपर थोड़ा पानी पीने से
दांत मजबूत बनते है। * तिल के तेल को हथेली में लेकर ऊँगली से घिसने पर हिलते हुए दांत
मजबूत बनते है। * नींबू का रस दांत के पेठे पर घिसने से दांत से निकलताखूनबंध होता है। * सरसों के तेल के साथ नमक डालकर दांत पर घिसने से पायोरिया दूर होता
* तेल, नींबू का रस और नमक मिक्स कर दांत पर घिसने से दांत का
दुःखावा, दांत का पीलापन और दांत से निकलताखूनबंध होता है। * दांत पीले पड़े हो तो पिसा हुआ नमक और खाने का सोडा मिक्स करके दांत पर घिसने से पिलाश दूर होती है।
पेट का दर्द * अजवायन और नमक पिसकर उसकी फाकी लेने से पेट का दर्द दूर होता है। * शक्कर और धनिए का पाउडर पानी में डालकर पीने से पेट की जलन दूर
होती है। * राई का पाउडर थोड़ी शक्कर के साथ लेने से और ऊपर पानी पीने से वायु
और कफ से होने वालापेट का दुखावा दूर होता है। * सुबह उठते ही 25 ग्राम गुड खाकर 10-15 मिनिट आराम करके 2 ग्रा.
अजवायन का चूर्ण खाने से पेट के कीड़े मल के साथ शीघ्र ही बाहर निकल जाते है।
FLOWERS BACKGROUND BY IN