________________
६३६)
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग - ३
३३. श्री जालना तीर्थ
)
PR
जालना पुराना जैन मंदिरजी
मूलनायक श्री नेमिनाथजी-जालना पुराना
श्री नन्द्यावत यळार
जालना - पुराना मूलनायक श्री नेमिनाथजी
अभी के शिखरबंधी मंदिर के पास में ५०० वर्ष प्राचीन मंदिर था वह जीर्ण होने पर विशाल जगह लेकर अभी का भव्य शिखरबंधी मंदिर तैयार हुआ है। प्रतिष्ठा पू. आ. श्री विजयशोभद्र सूरीश्वरजी म. तथा पू. आ. श्री विजयजयानंद सूरीश्वरजी म. के द्वारा हुई है। मूलनायक श्री नेमिनाथजी के उपर वि. सं. १५४८ का लेख है। पास के प्रतिमाजी पर वि. सं. १५४२, १५०३, १५०६ का लेख है आरस के १५ प्रतिमाजी, धातु के १७ प्रतिमाजी है। जैनों के इतवारी सर्किल में १० घर ७० की संख्या है। लातुर से २३० कि.मी. मुंबई हैदराबाद रेल्वे स्टेशन है। इतवारी कथेरी रोड, पिन - ४३१ २०३