________________
६००)
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग-२
२५. श्री बिबडोद तीर्थ
बिबडोद जैन मंदिरजी
मूलनायक श्री आदिश्वरजी बिबडोद गांव के पास विशाल कोट में यह मंदिर है, श्याम प्रतिमाजी है। जिससे केशरियाजी मंदिर भी कहा जाता है। रेती में से बनाए प्राचीन प्रतिमाजी है पास में भी भव्य श्याम प्रतिमाजी है दोनों तरफ देरियाँ आदि है। अभी मूल में से जीर्णोद्धार चल रहा है मगशिर वद १० से ० तक मेला लगता है।
रतलाम से ८ कि.मी. है पक्का रास्ता है। विशाल धर्मशाला भोजनशाला है।
श्री जैन श्वे. जिनालय मल्लिनाथ ट्रस्ट, मोती पूज्यका मंदिर, चौमुखीपुल मु. रतलाम (म.प्र.)
मूलनायक श्री आदिश्वरजी
२६. श्री सागोदीया तीर्थ
मूलनायक श्री आदिनाथजी यह तीर्थ रतलाम से बिबडोद तीर्थ जाते ४ कि.मी. पर आता है भव्य प्रतिमाजी है चारों तरफ हरियाली है। यात्रा का लाभ लेने योग्य है।