________________
गुजरात विभाग १२ अहमदाबाद जिला
मूलनायक श्री शान्तिनाथजी
९. बाजा
मूलनायक जी - शान्तिनाथजी
यहाँ पर पूर्व में चिंतामणि पार्श्वनाथ की धातु की प्राचीन प्रतिमा थी एवं भोयरा में मंदिर के नीचे के भाग में थी। जीर्णोद्धार को १२५ वर्ष हो गये है। भोंयरे में विराजित शान्तिनाथजी के ऊपर के भाग में मूलनायक के रूप में प्रतिष्ठित की है एवं नवीन मंदिर बनाया गया है। दूसरा श्री आदीश्वर जी का मंदिर है। अहमदाबाद खेड़ा रोड़ ऊपर आता है।
बारेजा जैन मंदिर
*********
राग (आवो आवो हे वीर स्वामी....) आवो आवो है शान्तिप्रभुजी, मुज अंतर मोझार,
मुव अंतर मोझार प्रभुजी उतारो भव पार,
राग द्वेष अरि दूर करीने, पाम्या केवल नाण,
साचो कल्याण मार्ग बतावी, कर्यो उपकार जगभाण, आवो... त्रिभुवन स्वामी, त्रण भुवन मां, तुम सम नाहि कोई देव,
इन्द्र चन्द्र ने नागेन्द्र देवा, करे अहेनिश तुम सेव तुझ पद सेवा मेवा बिना प्रभु, रझल्यो आ संसार, मोर करी सामुं जुवो स्वामी, माफी मांग अपार, भाग्यवंत नरनारी पामे, तुम पद सेव सुखदाय, किरण योगे तुझ पद सेवतां, दुःख दोहा सवि जाय, आयो.... अनंत काले हि प्रभु मलियों, छोडुं नहि तुम साथ, तुम भक्ति माँ मुझ मन मलियुं, हवे शिव सुख छे हाथ, कायाणी मंडन प्रभु गुण गावा, खडे पगे तैयार, गुरु कर्पूर सूरि अमृत भाखे, धन धन तस अवतार,
Abar
रेसन
आवो.....
आवो....
आवो.....
आवो...
आवो....
(२४९