________________
गुजरात विभाग : १२ - अहमदाबाद जिला
(२३९
(५) फताशाह की पोल - गांधी रोड
मूलनायक जी- श्री महावीर स्वामी यह मंदिर प्रथम प्राचीन अवस्था में दक्षिण संमुख एवं काष्ठ निर्मित था, वि. सं. १९८१ की साल में इसको निकालकर शेठ उमाभाई रूपचंदजी के द्रव्य से पाया । नींव से नवीन बनाया गया। दूसरे दानदाताओं ने भी दान RA प्रदान किया, तदनुसार उसका काम हुआ है। वि. सं. १९२२ के मगशिर सुद सप्तमी को इसकी प्रतिष्ठा हुई है। अहमदाबाद नगर में यह प्रमुख मंदिर गिना छ जाता है।
DHHOT
EDS MIRE
गांधी रोड फताशाहकी पोल श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर
LEONE
उस्मानपुरा श्री संभवनाथ जैन मंदिर