SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 275
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २३२) 119102100000 樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂 २. कोबा तीर्थ मूलनायक श्री महावीर स्वामी श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग-१ © ba 樂樂 पेढ़ी- महावीर जैन आराधना केन्द्र (कोबा) द्वारा तीर्थ निर्मित हुआ है। महावीर स्वामीजी की भव्य प्रतिमा है। यहाँ की प्रतिमा जी आगरा से लायी गयी है। १००० वर्ष पूर्व की प्रतिमा है। नीचे भोंयरे में प्रतिमाजी विराजमान है। ऊपर के भाग में श्री महावीर स्वामी है। पू. आ. श्री कैलाशसागर सूरि म. की यह स्वर्गभूमि है। उनश्री के प्रपट्टधर पू. आ. श्री पद्मसागर सूरिजी महा. के उपदेश से यह केन्द्र बना है। तारीख २२ मई के रोज दोपहर में २ बजे सूर्य की किरणें प्रभुजी के मुख पर पड़ती हैं। ऐसी व्यवस्था यहाँ की गई है। भगवान श्री महावीर स्वामी के प्रेरणाप्रद संदेश सारे विश्व में गूंजता करना एवं जैन धर्म एवं साहित्य का प्रचार-प्रसार-रक्षण करने का मुख्य हेतु इस तीर्थ का है। जैन म्यूजियम, आर्ट गैलरी, प्राचीन साहित्य, हेन्डी क्राफ्ट (हस्त शिल्प), काष्ठ फलकों पर उत्कीर्ण कलाकृतियाँ आदि विभाग है। जैनधर्म पूर्ण कलाओं से विकसित था। इसकी जानकारी प्रदान करना यहाँ का लक्ष्य है। महावीरालय, गुरु मन्दिर, आराधना भवन, ज्ञान मंदिर, उपाश्रय, मुमुक्षु कुटीर यात्री आवासगृह, भोजन- गृह मुद्रणालय एवं दवाखाना व निर्माण हो रहे हैं। अहमदाबाद से १० कि.मी. गांधीनगर से ११ कि.मी. हाईवे तीर्थ क्षेत्र सुशोभित है। ऊपर यह 乘槃來來來來來來來來來來來來來來來來來來來桌來來來來來來來》 कोबा तीर्थ - जैन मंदिर जी 樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂樂皮
SR No.002430
Book TitleShwetambar Jain Tirth Darshan Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJinendrasuri
PublisherHarshpushpamrut Jain Granthmala
Publication Year1999
Total Pages548
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size114 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy