________________
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग-१
वडालिया सिंहण जैन मंदिर
* श्रीसंभवनाथ भावान
मूलनायक श्री संभवनाथजी
२४. काकाभाइ सिंहण
काकाभाई सिंहण जैन मंदिर
मूलनायक श्री नमिनाथजी
मूलनायक जी श्री नमिनाथजी यह मंदिर शाह गोविन्दजी मेघजी शाह प्रेमचंद गोविन्दजी हस्ते श्रीमती कान्ताबेन तथा उनके परिवार की ओर से बनवाया है। उन्होंने प्रतिमा भराई । प्रतिष्ठा २०४३ पोषवद १ को उपदेशक पू. आ. श्री विजय जिनेन्द्र सूरिजी म.सा. की निश्रा में करवायी है। गाँव से रेल्वे स्टेशन २ कि.मी. दूर है।