________________
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग-१
१८. गोइंज
गोईंज जैन मंदिर
શ્રી નલિયા નાથ
-मूलनायक श्री नेमिनाथजी
जामनगर में दिग्विजय प्लोट में पू. आ. श्री विजयअमृत सू. म. से प्रतिमाजी वि. सं. २०१४ मा. सु. ६ के रोज अंजनशलाका कराकर पू. आ. श्री विजय कुन्द कुन्द सूरिजी म. की निश्रा में २०१४ वै. सु. ६ को प्रतिष्ठा करायी है।
इस मंदिर को शेठ उत्तमचंद नथूभाई ने बनवाकर प्रतिष्ठा करवाई है। घी टी के सामने कांटे हालारी वीसा ओसवास का यह एक और अन्तिम गाँव है। जाम सलाया से ८ कि.मी. दूर है।
१९. नाना मांढा
नानामांढ़ा जैन मंदिर
-मूलनायक श्री सुविधिनाथजी