________________
एक ऐसी यात्रा पर तुम्हें ले चल रहा है, जिसकी शुरुआत तो है,
लेकिन जिसका कोई अंत नहीं। एक अंतहीन अनंत यात्रा है जीवन की; उस अनंत यात्रा का नाम ही परमात्मा है। उस अनंत यात्रा को खोज लेने की विधियां ही धर्म है। एस धम्मो सनंतनो।
ओशो एस धम्मो सनंतनो
भाग 4