________________
Chapter 69
CAMOUFLAGE
There is the maxim of military strategists: I dare not be the first to invade, but rather be the invaded. Dare not press forward an inch, but rather retreat a foot. That is, to march without formations, To roll not up the sleeves, To charge not in frontal attacks, To arm without weapons. There is no greater catastrophe than to underestimate the enemy. To underestimate the enemy might entail the loss of my treasures. Therefore when two equally matched armies meet, It is the man of sorrow who wins.
अध्याय 69
छनावरण
अन्य रणनीतिज्ञों का यह सूत्र : मैं आक्रमण में आगे होने का साहस नहीं करता, बल्कि आक्रांत छोना पसंद करता हूं। एक इंच आगे बढ़ने के बजाय एक फुट पीछे हटना श्रेयस्कर है। उसका अर्थ हैं: संन्यदल के बिना कुच करना, आस्तीन नहीं समेटना, सीधे हमलों से चोट नहीं करना, बिना हथियारों के हथियार-बंद रखना। शत्रु की शक्ति को कम कर आंकने से बड़ा अनर्थ नहीं है, शत्रु की शक्ति का अवमूल्यन मेरे खजाने नष्ट कर सकता है, इसलिए जब दो समान बल की सेनाएं आमने-सामने होती है, तब जो सदाशयी है, झुकता है, वह जयी होता है।